
गयानाथ@कोरबा। एसईसीएल कोरबा अंतर्गत सराईपाली ओपन कास्ट खदान से प्रभावित परिवारों के रोजगार, बसाहट एवं मुआवजा एवं खदान में नियोजित आउट सोर्सिंग कंपनी स्टारएक्स से प्रताड़ित कामगारों की समस्याओं को नजर अंदाज करने से आक्रोशित लोंगो ने पाली स्थित शिवमंदिर से खदान परिसर तक 5 किमी लंबी रैली निकाली और घंटों तक उपक्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया। जमकर प्रदर्शन किया, इस समय पूरे खदान क्षेत्र को घेर देने के कारण आफ़िस और ट्रांसपोर्ट कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गया था ।
इस सबन्ध में जानकारी देते हुए इकाई के अध्यक्ष चन्दन सिंह बंजारा ने बताया कि पूर्व में अनेको बार निवेदन करने पर केवल झूठी आश्वासन ही मिलता आया है । जिसके कारण चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है जिसके प्रथम चरण में हजारों की संख्या में रैली और प्रदर्शन के साथ 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है । इसके बाद कोरबा क्षेत्रीय मुख्यालय का घेराव किया जाएगा,उसके बाद यहां के खदान को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। इस आंदोलन में ऊर्जाधानी केंद्रीय संगठन सहित व क्षेत्र के सभी सरपंच शामिल हुए ।