
बिपत सारथी@पेंड्रा। जिले में आज कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का एकदिवसीय दौरा रहा। यहां एक ओर जहां कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मरवाही विधानसभा में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई, तो वहीं चरणदास महंत कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत किये। महंत दंपत्ति के दौरे को लेकर काफी तैयारियां की गयी थी।
कोटमी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ सोनहत विधायक गुलाब कमरों और मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव भी शामिल हुये।छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि विशेष सत्र 1 और 2 नवंबर को होगा। जिसमें पहले दिन दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि के बाद समापन होगा। दूसरे दिन मुख्यमंत्री के द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
वहीं मीडिया से बात करते हुये ज्योत्सना महंत ने हुंकार रैली पर निशाना साधते हुये कहा कि वो हुंकारते रहे उनके हुंकारने से कुछ नहीं होता और वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से विचलित हुये हैं इसलिए हुंकार रैली निकाल रहे हैं।
वहीं सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने भी स्मृति इरानी की हुंकार रैली पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि यहा पर आने से उनको शर्म आनी चाहिये और उनको हुंकारने का इतना ही शौक है तो दिल्ली में जाकर हुंकारे जहां कभी महंगाई को लेकर सिलेंडर लेकर प्रदर्शन कर रहीं थीं। वहीं महंत दंपत्ति पेंड्रा में आयोजित श्रीमदभागवत गीता आयोजन में भी शामिल हुये।