
संदेश गुप्ता@धमतरी। सिरसीदा ,शिवपुर में आज उस वक्त सनसनी फैल गयी। जब लोगों ने बालका नदी में एक युवक की शव देखा। युवक का नाम देवचरण निषाद है, जो सिहावा पंचायत के शिवपुर का निवासी थ।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक कल घर से निकला था। जिसे लोगों ने देर शाम सिरसीदा में देखा था। जिसका शव आज सुबह सिरसीदा शिवपुर के बीच बालका नदी में पानी में डूबा मिला।
अंदेशा है कि युवक जब सिरसीदा से अपने घर शिवपुर जाने के निकला हो ,उसी दौरान नदी में गिरने से पानी में डूबकर उसकी मौत हुई। हालांकि पीएम के बाद ये स्पष्ट होगा की युवक की मौत कैसे हुई ,इधर सूचना मिलने पर सिहावा पुलिस मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिये भेजा जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।