छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

युवक ने पेट में घोंपा चाकू, कम राशन देने से था नाराज

कांकेर। जिले के पखांजूर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. राशन कम देने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. 

जानकारी के मुताबिक पखांजुर के ग्राम पीव्ही 33 उदयपुर का रहने वाला नीलमणी विश्वास घर से गांव तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में सरोज हलदार के घर के सामने पहुंचा था. तभी उसी गांव का सुब्रत उर्फ पुचिया मण्डल आया और राशन दुकान में काम करते हो मुझे कम राशन देते हो बोल कर धार-धार चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से नीलमणि विश्वास के पेट में चोट लग गया और खून निकलने लगा. जिसका इलाज पखांजुर सिविल अस्पताल में जारी है. पखांजुर पुलिस ने आरोपी सुब्रत उर्फ पुचिया मण्डल के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

Related Articles

Back to top button