
मनीष@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर बलवा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है। शनिवार को इन सभी आरोपियों का एक साथ सिटी कोतवाली पुलिस ने जुलूस निकाल कर जेल दाखिल कर दिया।
दरअसल बीते शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में अलग-अलग दुर्गा उत्सव समिति के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते यह झगड़ा बल्ले का रूप ले लिया और दोनों ही गुटों के दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांज पथराव किया।
कुछ ही घंटों के भीतर सभी आरोपी गिरफ्तार
मारपीट कर गाड़ी डीजे और आसपास की दूसरी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। इनकी सारी करतूतों का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी और कुछ ही घंटों के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गया। शनिवार को इन्हीं 17 आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने एक साथ लेकर मुख्य सड़क से इनका जुलूस निकाला और जनमानस में यह संदेश देने का प्रयास किया कि अगर किसी ने शहर की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसके उल्टे उनके ऊपर ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी और संभव हुआ तो उनका भी इसी तरह से जुलूस निकाला जाएगा।
आरोपियों के अपराध को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
इस पूरे मामले में बिलासपुर शहर के एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने पुलिस का पक्ष रखते हुए यह साफ कर दिया कि इन आरोपियों के अपराध को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, लिहाजा आने वाले दिनों में भी पुलिस ऐसे उपद्रवियों और शहर की शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।