
गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में संस्कारधानी के नाम से ख्याति प्राप्त राजनांदगांव के मानव मंदिर चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुर्दाबाद नारे लगाते हुए पुतला दहन किया । इस बीच जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों की झुमाझटकी हुई। पुतले के पहले प्रदर्शनकारियों ने दो पुतले लेकर जलाने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस के जवानों ने पुतला छिन लिया।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर ने बताया कि राजनांदगांव में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है जिसके चलते आम आदमी दहशत में है। मोनू ने आगे बताया कि 20 दिन में 4 हत्या हो चुकी है। जिसमें 1 पुलिसकर्मी भी है, आखिर कहां से ऐसे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है जिसके चलते संस्कारधानी में अपराधों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लगातार हो रही घटनाओं के चलते आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।