छत्तीसगढ़धमतरी

EXCLUSIVE: स्कूल ग्रुप में तैरती सट्टे की नाव,फटकार के बाद टला मामला…


संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के कई निजी और शासकीय स्कुलो में शिक्षा को नई गति प्रदान करने के लिए आधुनिक दुनियां के सबसे बड़े साथी मोबाइल में व्हाट्सअप ग्रुप बनाये जाते है ताकि बच्चे हर बड़ी छोटी समस्या का निराकरण हो सके और शिक्षक ,विद्यार्थी ,पेरेंट्स सब एक साथ जुड़ सके ….पर दिक्कत तब आती है जब लोग गलती से ही सही उस ग्रूप में अनाप सनाप कुछ भी मेसेज डालना शुरू कर देते है…

ऐसा ही एक मामला धमतरी के एक निजी स्कूल में आया…जहाँ एक पालक को सट्टे की लत है…तो उसने सट्टा पट्टी स्कूल ग्रुप में डाल दिया…
हालांकि पेरेंट्स की आपत्ति के बाद स्कूल संस्थापक ने उसे हटवा दिया.. पर सवाल वही पर रह जाता है आखिर हम किस दिशा में जा रहे हैं.

हालांकि गलतियां सब से होती है… लेकिन बहुत जरूरी है स्कूल सतर्क रहे और उन पेरेंट्स का भी धन्यवाद स्कूल को करना चाहिए. जो जागरूक है आखिर सवाल आपके अपने बच्चो के भविष्य का है. इस मामले में जब स्कूल प्रबंधक से बात किया गया तो बताया गया कि उसमें जाँच किया गया है और जो ग्रुप में ऐसा मैसेज किया है उसको ग्रुप से हटा दिया गया है और आगे उसकी जाँच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button