
रायपुर। कांग्रेस की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो पदयात्रा कर रहे हैं और देश को जोड़ने की बात कर रहे है. वही दूसरी तरफ कांग्रेस को एक से एक बड़े झटके लग रहे हैं. फिर एक बार गोवा में कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिगंबर कामत, नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो सहित आठ विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है । जिसके बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा धनबल के सहारे लगातार लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर एक बार बीजेपी पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा लगातार भारतीय जनता पार्टी प्रजातंत्र का चीर हरण करने में लगी हुई है। शासकीय सेंटरों और एजेंसियों का दुरुपयोग यह सरकार कर रही है। यही नहीं बल्कि धनबल का दुरुपयोग कर खरीद-फरोख्त करने में लगे हैं। आज जो हुआ हमने महाराष्ट्र में भी देखा मध्यप्रदेश में भी देखा गोवा में तो यह दूसरी बार है पिछले बार भी उनको बहुमत नहीं मिला था और वहा सरकार बना ली गई थी। इस बार भी खरीद फरोख्त किए हैं । तो अब भारतीय जनता पार्टी को प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं है। खरीद-फरोख्त के सहारे लगातार हमले किए जा रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है दबाव के चलते खरीद-फरोख्त के चलते सेंट्रल गवर्नमेंट भारतीय जनता पार्टी बढ़ावा दे रही है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है मैं समझता हूं इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकली है जिस में लोकतंत्र की मजबूती प्रदान ।