छत्तीसगढ़रायगढ़

शिक्षक दिवस के दिन हुए छेड़छाड़ मामले के 3 आरोपी गिरफ्तार, पैदल घर जा रही छात्राओं से कार सवार युवकों ने की थी छेड़छाड़

नितिन@रायगढ़। शिक्षक दिवस के दिन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं से हुए छेड़छाड़ के मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्यवाही कर रही है। आपको बता दे की शिक्षक दिवस के दिन स्कूल से पैदल घर जा रही तीन छात्राओं के साथ कार में सवार तीन युवकों के द्वारा छेड़छाड़ किया गया था।

इसी दरमियान छात्राओं का एक परिचित व्यक्ति आ गया। उसके मना करने के बाद पीड़ित को भी आरोपी युवकों के द्वारा धमकी दी गई थी। इधर घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। वहीं मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित छात्राएं अपने परिजनों के साथ जिला मुख्यालय भी आई थी। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत भी की थी और बाल कल्याण समिति के समक्ष अपना बयान भी दर्ज करवाया था। इधर पीड़ित छात्राओ की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर उन्हे धर दबोचा।

Related Articles

Back to top button