छत्तीसगढ़रायपुर

मूर्ति विसर्जन को लेकर कलेक्टर और SP ने ली समीक्षा बैठक, रात 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल बजाने वाले पर होगी कार्रवाई

रायपुर। रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार को जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली. समीक्षा बैठक में नरेन्द्र भुरे ने कहा “मूर्ति विसर्जन के समय रोड में मालवाहक गाड़ियों में किसी भी प्रकार के डीजे धुमाल या वाद्य यंत्र बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस संबंध में आयोजकों को सूचना भी दी जाए. रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर सख्ती के साथ वाद्य यंत्र जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा सामान्य दिनों में निर्धारित समय और ध्वनि सीमा के अंदर ही डीजे बजाया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button