छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

फिर हादसे से लाल हुई सड़क, मोटरसाइकिल सवारों को ट्रक ने लिया चपेट में, एक ने मौके पर ही तोड़ा दम, 2 की हालत गंभीर, तीनों एक ही परिवार के

जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार. बीती रात ग्राम भुसडीपाली में एक ही परिवार के तीन लोग ग्राम कोट अपने परिजन के यहाँ दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम के बाद घर वापसी के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक CG08-AC4307 ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में लें लिया। इस घटना में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो को गंभीर हालत में कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

अंधा मोड़ और ब्रेकर का न होना हादसे की वजह

बता दे कि कसडोल नगर में अंधाधुन सड़क हादसों की मुख्य वजह अंधा मोड़ और ब्रेकर का न होना। साथ ही बलौदाबाजार यातायात विभाग की भी लापरवाही निकलकर सामने आ रही है, जो एजेंट के माध्यमों से बिना किसी अनुभव के लगातार लोगों का वाहन चलाने का लाइसेंस जारी कर दिया जा रहा है। जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है, वही बात करे कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ अनजान सिंह चौहान की उन्होंने भी ये माना हैं कसडोल नगर में सबसे ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं जिनमें से दो मुख्य जगह हैं। साथ ही उन्होंने विभाग की भी लापरवाही और अनदेखी की भी बात कहीं। ,,

जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी समझ से परे

जनप्रतिनिधियों की भी चुप्पी समझ से परे हैं. आखिर क्या कारण है जिसके चलते प्रशाशनिक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे हैं. फिर वो कानून व्यवस्था की बात हो या सड़क परिवहन यातायात की कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ हैं.जिसका सीधा असर कसडोल नगर में लगातार देखने मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button