छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर)
नक्सलियों की कायराना करतूत, मुखबिरी के शक में अज्ञात युवक की हत्या, शव को मुख्य मार्ग पर फेंका, पर्चे भी फेंके

दंतेवाड़ा. नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में अज्ञात युवक की हत्या कर दी । मारकर शव को तुमकपाल गांव के मुख्य मार्ग पर शव को फेंका। शव के पास नक्सलीयो ने पर्चे भी फेंके। पर्चो में मृतक को पुलिस का मुखबिर बताया । मृतक का नाम बुधराम मडकामी बताया है। मृतक की शिनाख्ती अब तक नहीं हो पाई । पुलिस जांच में जुटी हुई है। मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।