Uncategorized
बारिश के कारण सोंढूर डैम का बढ़ा जलस्तर, खोले गए 5 गेट, कई गांव में अलर्ट

संदेश गुप्ता@धमतरी. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मेघ जमकर बरस रहे है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है.लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. ऐसा ही कुछ हाल धमतरी जिले का है. बारिश की वजह से सोंढूर डैम का जल स्तर बढ़ने लगा है
लिहाजा डैम में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी भर गया है.वहीं डैम में 5 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी की आवक हो रही है. जिसके चलते सोंढूर डैम के पांचों गेटों को खोल दिया गया है…जहां 2400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है …वहीं नदी किनारे बसे लोगों को अलर्ट भी किया गया है…इस सत्र पहली दफा ऐसा हुआ है जब सोंढूर डैम का पांच गेट खोला गया है…बता दे कि सोंढुर जलाशय कि कुल क्षमता 6.995 टीएमसी है …
एसडीओ ने बताया कि डैम 90 प्रतिशत से ज्यादा भर गया है…सभी पांचों गेट को खोल दिया गया है…जहां से 24सौ क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है…