
रायपुर. केंद्र सरकार के समान देय महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता व सातवें वेतनमान को लागू करने की मांग को लेकर राज्य के साढ़े चार लाख से अधिक कर्मचारी सोमवार से पांच दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल 29 जुलाई तक चलेगी, जबकि शनिवार व रविवार को सरकारी अवकाश है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भूपेश जी, 5 लाख अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर हैं, कामकाज पूरी तरह ठप्प पड़ा है, प्रदेश की जनता दर-दर भटक रही है, आप हिमाचल के चुनाव की बैठकों में व्यस्त हैं।
आखिर केन्द्र के समान भत्ता कब देंगे? नियमितीकरण का वादा पूरा कब करेंगे? वादे निभाओ वरना कुर्सी से उतर जाओ।
बता दे कि सोमवार को कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेशके सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कालेजों में ताला लटका रहा। स्कूलों में विद्यार्थी पहुंचे, मगर शिक्षक नहीं होने से मायूस होकर लौटना पड़ा। इसी तरह सरकारी कालेजों में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि निजी कालेजों में दाखिला लेने पहुंचे विद्यार्थियों की भीड़ रही।