
रायपुर. भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया हैं. उग्र प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.
पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित 16 मंडलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव किया हैं।
शहर में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था , हत्या , लूट , बलात्कार और नशाखोरी के विरोध में भाजपा रायपुर शहर जिला संगठन के नेतृत्व में विधानसभा घेराव करने के लिए हजारों कार्यकर्ता निकले । हम लोग विधानसभा बैरिकेट्स को तोडकर आगे बढ़े ही थे कि पुलिस प्रशासन ने मृत्युंजय दुबे , अनिल दौलतानी , मोनू सलूजा , विकास शुक्ला , सुनील शुक्ला , देवेश ठाकुर , को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।