
मीनू साहू@बालोद. छत्तीसगढ़ के कद्दावर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के विधानसभा में ग्राम पंचायत रेंगाडबरी पर तीन दिन से काम बंद कर आसपास के ग्रामीणों ने 3 सूत्रीय मांग को लेकर सत्याग्रह आंदोलन कर रहे थे. प्रशासन द्वारा उपेक्षा करने के उपरांत लगभग हजारों की संख्या में ग्रामीण विधानसभा घेरने जा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि मोहड़ जलाशय से सरकार किसानों को पानी देने के बजाय व्यापारियों के लिए सुरक्षित किया है। दूसरा आरोप है कि सरकार चुनाव से पहले शराबबंदी की घोषणा की थी. जिसे आज तक पूरा नहीं किया। तीसरी मांग है कि रेंगाडबरी में केंद्रीय सहकारिता बैंक खुले. जिससे आसपास के लोगों को सुविधा मिले. परंतु जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की सांठगांठ से यह संभव नहीं हो पा रहा है इसलिए बड़ा कदम उठाना पड़ रहा है।