छत्तीसगढ़बीजापुर

हादसा, बेटे के साथ बाढ़ में बहे पिता की मौत, घटनास्थल से 4 किमी दूर शव बरामद, राजस्व और पुलिस अमला पहुंचा गांव

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. बेटे के साथ बाढ़ में बहे पिता की मौत हो गई. बेटे को कंधे में सवार कर उफनते नाले को पार करते कल दोपहर 2 बजे यह हादसा हुआ था. पेड़ की टहनियों का सहारा लेकर बेटे विशाल कोपा ने अपनी जान बचाई थी. बाढ़ के तेज बहाव में हूँगाराम कोपा बह गए थे. घटनास्थल से 4 किमी दूर आज सुबह 7 बजे ग्रामीणों को उसका शव मिला . सूचना पर राजस्व और पुलिस का अमला सोमनपल्ली गांव पहुंचा. PHC कुटरू में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. कुटरू तहसीलदार फनेश्वर सोम ने यह जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button