
नितिन@रायगढ़/धरमजयगढ़. धर्मजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमरता के पास सलका गांव के जंगल में युवक की सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलका गांव के जंगल में युवक की लाश मिली है, जिसकी सूचना आज कापू थाने को दी गई। खबर मिलते ही कापू पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की मृतक पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम कोलढोढी़ का निवासी है। मृतक का नाम इंकबाल यादव पिता सनक साय यादव उम्र 23 वर्ष का के रूप में पहचान हुआ है। जो घर से सप्ताह भर से लापता बताया जा रहा था। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों द्वारा पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।
वही आज मृतक इंकबाल यादव की लाश सलका गांव के जंगल में पाई गई ।
प्रथम दृष्टया मामला मर्डर का प्रतीत हो रहा था। पुलिस मर्ग कायम कर सघन जांच में जुट गई थी,जिसके बाद शाम होते तक यह स्पष्ट हो गया था की युवक की हत्या में एक से अधिक लोगों का हाथ है। पुलिस ने दोपहर में ही कार्यवाही तेज करते हुए समाचार लिखे जाने तक वारदात में शामिल 16 युवकों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया।
बाइक के लालच में ली जान
वहीं पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इकबाल ने नई बाइक खरीदी थी इस कारण उसे हथियाने के लिए दोस्तों ने साजिश रची। जिसके तहत इकबाल को उसके घर से बुलाकर फुलेता गांव लाया और उसके साथ छ: लोगों ने मिलकर खूब शराब पिया। शराब के नशे में इकबाल वही सो गया।
शराब के नशे में गला घोंटकर हत्या
दोस्तों की नियत बाइक पर पहले से थी और इतनी महंगी बाइक को देख कर उसे हथियाने के लालच इनको वहशी दरिंदे बन गए। दोस्तों ने बिना कुछ सोचे समझे शराब के नशे में इकबाल का गला घोंट निर्मम हत्या कर दी।
पकड़े जाने के डर से 5 दिन पहले पेट्रोल डालकर लगाई आग
फिर उसकी लाश को बाइक से ही लादकर लाए और पहाड़ियों में ले जाकर छिपा दिया। युवक जब सरगर्मी से खोजबीन की जा रही थी तो पकड़े जाने के भय से आरोपियों ने 5 दिन बाद पेट्रोल ले जाकर मृतक के शव के ऊपर डाला और उसे आग के हवाले कर दिया ताकि किसी को शक ना हो और उनका यह जघन्य वारदात को कोई पकड़ ना सके।
मर्डर कांड में नाबालिग समेत 16 आरोपी हैं शामिल
पुलिस आरोपियों की कबूल नामा के पश्चात सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है। बताया जा रहा कि इस मामले में 16 लोग शामिल थे। पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को पकड़ा है बाकी फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि मर्डरकांड को अंजाम देने में कुछ नाबालिग आरोपी भी शामिल है।