छत्तीसगढ़

CG में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 65 पदों के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में तीन नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भर्ती का सुनहरा मौका हैं। यहां शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक 56 पदों पर संविदा भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है।

बिलासपुर में तिलक नगर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के साथ ही लालबहादुर शास्त्री स्कूल और डॉ.बीआर अंबेडर स्कूल मगरपारा में भी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल शुरू करने का फैसला लिया है।

भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 56 पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदनपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त शाम तक है। उम्मीदवार bilaspur.gov.in में जाकर विज्ञापन का विस्तृत प्रारूप देख सकते हैं और दिए गए लिंक में क्लिक कर आवेदन भर कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इस उम्र के लोग कर सकेंगे आवेदन
नियुक्ति के लिए 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो और अधिकतम 35 साल से कम हो।यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर ) का हो तो उच्चतर आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा। भर्ती में छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को उनके मानदेय का भुगतान जिले के DMF मद से किया जाएगा। ऐसे में भर्ती में नियमानुसार जिले के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button