छत्तीसगढ़दुर्ग

कल शाम से लापता है यश, घर के बाहर खेल रहा था, पुलिस तलाश में जुटी

भिलाई। यश आनंद रविवार 6 बजे से लापता है. बच्चे की मां रजनी आनंद की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश की जा रही है. परिजनों ने बताया कि यश आनंद रविवार शाम को खेलने निकला था और इसके बाद वह गायब हो गया.साेमवार की रात तक भी बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. छावनी पुलिस ने बच्चे के अपहरण की आशंका जताई है.

बहरहाल पुलिस आसपास की सीसीटीवी खंगाल रही है लेकिन कुछ क्लू नहीं मिल पाया है. इस बीच छावनी पुलिस ने अपील भी जारी की है. छावनी पुलिस के मुताबिक 6 साल का यश अपना नाम बता सकता है. उसने नीले रंग की शर्ट पहनी हुई है. छावनी पुलिस ने बच्चे के संबंध में जानकारी मिलने पर थाने में सूचना देने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button