Video: अदभुत मनोरम दृश्य,छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर जलप्रपात,40 फीट की ऊंचाई से गिरता झरना है कुदरत का अद्भुत नजारा

जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार. जिला के कसडोल ब्लॉक मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित सिद्ध खोल जलप्रपात एक ऐसी पर्यटक जगह हैं जहा पूरे साल पर्यटकों का आना जाना लगा रहता हैं यहाँ का नजारा बरसात के दिनों में अपनी सुंदरता को और भी खूबसूरत बना लेता है, 40 फिट ऊपर से पानी का तेज बहाव नीचे की ओर गिरता हैं जो पर्यटकों को खूब भाता हैं,, लोगो का मानना हैं यही सिद्ध बाबा बैठकर तप किया करते थे जिसके चलते इस पर्यटक स्थल का नाम सिद्ध-बाबा रख दिया गया,,,,सिद्धबाबा के घने जंगल और पहाड़ों के बीच एक ऐसी गुफा हैं जहां कभी जंगल का राजा कहा जाने वाला शेर भी रहा करते थे,,,,,,
असामाजिक तत्व शराब पीकर बॉटल भी फोड़ देते हैं
सिद्ध बाबा वाटरफाल जहाँ एक ओर पर्यटकों को भाता हैं वही दूसरी ओर कुछ लापरवाह लोग 40 फीट ऊपर पहाड़ से नीचे पानी में छलांग लगाने से नहीं चूकते. जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का डर बना रहता हैं, तो वही कुछ असामाजिक तत्व शराब पीकर बॉटल भी फोड़ देते हैं, जिसके चलते राहगीरों को दिक्कतें भी होती हैं. बावजुद कोई प्रसाशनिक अमला ऐसे लोगो को रोकने सामने नहीं आते। जिसके चलते पर्यटको में महिला हो या पुरुष खुद को असुरक्षित भी महसूस करते हैं.
सिद्धखोल जलप्रपात को लेकर क्या कहना हैं लोगों का
बलौदाबाजार जिले में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं. जिसके चलते न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि छत्तीसगढ़ के बाहर से भी लोग घूमने आते हैं. जिनमें से एक सिद्धखोल जल प्रपात भी हैं, हालांकि पर्यटकों में अधिकांश लोगों का कहना था सुरक्षा का अभाव जिसके चलते डेंजर पाइंट में लोग न सिर्फ सैल्फी लेने किनारे तक पहुँच जाते है तो कुछ पहाड़ की ऊपर चोटी से नीचे झरने में नहाने झलाग लगाते नजर आते है जो कभl भी कोई बड़ी हादसों को नेवता देता नजर आएगा वही महिलाएं की शिकायत शौचालय का अ भाव सहित सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बारे कहते नजर आए,,