छत्तीसगढ़

प्रदेश में अपराध के मूल ही अवैध नशे का कारोबार : कौशिक

रायपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध के मामलो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। इसके नशे में ही नशे का अवैध कारोबार है। जशपुर के एक ही परिवार के दो सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी जाती।इस तरह की घटनाएं लगातार प्रदेश में बढ़ती जा रही है जिसे अंकुश लगाने के दिशा में कोई भी ठोस कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिलों में एसपी जरूर बदले जा रहे हैं लेकिन कानून व्यवस्था के हालत जस के तस है।जिस तरह से पुलिस का काम-काज प्रदेश में चल रहा है,उस पर सवाल उठना लाजमी है। पुलिस केवल मात्र राजनैतिक बदले के भावना से प्रेरित होकर कार्य कर रही है।यही कारण है कि पुलिस का ध्यान कानून व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में जरा भी ध्यान नहीं है।प्रदेश की पुलिस इस समय पर पुरी तरह से टेंडरशिप में चल रही है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मांग की है कि जशपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिये गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को तत्काल समीक्षा बैठक करना चाइए।जिससे की आमजन में किसी तरह का भय व्याप्त न हो। इसके लिये हर स्तर पर मजूबत दृढ़ शक्ति के साथ फैसला लेने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button