प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने NIA को पत्र लिखा-देश के खिलाफ हिंसा के लिए मंडावी भड़का रहे

रायपुर. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को पत्र लिखा हैं. मासूम आदिवासियों को देश के खिलाफ हिंसा के लिए मंडावी भड़का रहे हैं. अग्निपथ योजना के विरुद्ध हिंसा भड़काने का षड्यंत्र हो रहा है. बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी अन्य राज्यों की तरह हिंसा भड़काने व आगजनी करने का निर्देश अपने भाषण में दिया है. कांग्रेस की भूमिका की जांच करने का भी आग्रह किया है. एनआईए देशद्रोही ताकतों का पर्दाफाश करें.
