छत्तीसगढ़दुर्ग

CG: मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को जमकर कोसा

अनिल गुप्ता@दुर्ग. केन्द्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती को लेकर लागू किये गए अग्निपथ योजना का विरोध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पाटन पहुँच कर सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुए । इस दौरान मंच पर चरोदा महापौर निर्मल कोसरे सहित दुर्ग जिला एवं पाटन विधानसभा क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे । मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर जमकर लताड़ा ।

मुख्यमंत्री बघेल का कहना है कि अग्निपथ योजना से ना केवल युवाओं को छला जा रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी कमजोर किया जा रहा है । यही नहीं इडी के द्वारा राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ को लेकर भी केन्द्र सरकार की खूब आलोचना की । 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्याग्रह प्रदर्शन के दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुये कहा की केंद्र सरकार केंद्रीय एजेसियों का दुरुपयोग कर रही है। राहुल गांधी जी को लगातार पांच दिनों तक ईडी ऑफिस बुलाकर पूछताछ कर रही हैं। अग्निवीर की स्कीम की आवश्यकता क्यों पड़ी। चार साल की सेवा के बाद युवा भूतपूर्व हो जाएगा । रिटायर होने के बाद व्यक्ति 60 साल में दादा नाना बन जाता है। लेकिन अग्निपथ स्कीम के बाद 17 साल का युवा रिटायर होगा तो उसकी शादी होगी। योजना को लाने से पूर्व लोकसभा में इसकी चर्चा करानी चाहिए थी। सार्वजनिक उपक्रम कों केंद्र सरकार निजी हाथों में सौप रही है। आगामी शासकीय सेवाओ में भी चार चार साल की सर्विस होगी। गरीब अपने बच्चों को अपना पेट काटकर पढ़ाई कराता है। ताकि उसका बुढापा ठीक तरह से बीत सके। लेकिन केंद्र सरकार मात्र चार साल की भर्ती कर रहा है। अग्निवीर योजना को देश के युवाओं ने नकार दिया है। पूरे देश भर से मात्र 55 हजार युवाओं ने आवेदन पत्र दाखिल किया है। इस भर्ती से न सिर्फ सेना कमजोर होगी। बल्कि सीमाएं भी सुरक्षित नही होगी। क्योंकि चार साल की भर्ती वाला युवा सैनिक अनमने तरह से देश की सेवा करेगा।

राहुल गांधी जी को ईडी ने क्यो बुलाया । यह बड़ा सवाल है। मनी लॉन्ड्रिंग में दोषी लोगों को पकड़ने का काम करती है। लेकिन राहुल गांधी के इस मामले में किसी भी तरह की कोई मनी लॉन्ड्रिंग नही हुई है।

Related Articles

Back to top button