
नितिन@रायगढ़. अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को कांग्रेस सोमवार को सड़कों पर उतर चुकी है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला और विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र की अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध किया जा रहा है।
कांग्रेसियों ने शहर से लेकर ग्रामीण स्तर में आज इस योजना का जोरदार विरोध करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शहर के स्टेशन चौक पर स्थित कांग्रेस भवन के प्रांगण में अध्यक्ष अनिल शुक्ला और विधायक प्रकाश नायक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता यहां उपस्थित हुए। फिर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरुद्ध प्रदर्शन शुरू किया गया। प्रदर्शन कारी कांग्रेसियों का कहना है कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से सेना को लेकर घृणित राजनीति जारी है।
इसी बीच अग्निपथ योजना को लाकर मोदी सरकार ने भारतीय सेना की गौरवशाली व्यवस्था के साथ युवाओं का भविष्य बिगाड़ने का काम शुरू कर दिया है। जिसका देशव्यापी विरोध जारी है।
विरोध प्रदर्शन में शामिल रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि हम आज के विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अग्निपथ योजना वापस लिए जाने की मांग करते हैं। साथ ही हम केंद्र सरकार से यह भी मांग करते है कि युवाओं को अग्नि वीर बनाने की अपेक्षा सालों से सेना में बंद पड़ी भर्ती को चालू करवाए ताकि सेना में भर्ती की चाह रखने वाले हजारों युवाओं का भविष्य खराब न हो।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं। योजना सशस्त्र बलों में लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और मनोबल का अवमूल्यन है।
अग्निपथ योजना के लागू होने से आने वाले समय में देश में न केवल बेरोजगारी बढ़ेगी बल्कि वर्ग संघर्ष भी तेज होगा।