
बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही. तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने सड़क किनारे गायों के झुंड को कुचल दिया. इस हादसे में 8 गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सड़क किनारे बिखरे गायों की लाश से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कोटमी मरवाही मुख्यमार्ग पथर्रा गांव की घटना हैं. कोटमी चौकी पुलिस जांच में जुटी है.