छत्तीसगढ़रायगढ़

साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के गेट में खड़ा युवक फिसलकर गिरा, हुआ घायल

नितिन@खरसिया। मूलतः ग्राम – सहरसा, बिहार निवासी सुधीर कुमार पिता – खोखा शर्मा, उम्र 20 साल साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से अपने गांव सहरसा बिहार जा रहा था, ट्रेन के गेट पास खड़ा था। ट्रेन जैसे ही खरसिया रेलवे स्टेशन पहुंची, यात्रियों के उतरने के आपा धापी में वह फिसलकर गिर गया। जिसे स्थानीय यात्रियों की मदद से बचाया गया। वही घायल युवक को सिविल अस्पताल खरसिया में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

घायल युवक से पूछे जाने पर उसने बताया कि वह ग्राम बेलतरा, बिलासपुर में पानी टँकी निर्माण में कर्मचारी का कार्य करता है। वही उसके परिजनों को इसकी सूचना भी दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button