
अनिल गुप्ता@दुर्ग. रंजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार मास्टर माइंड लोकेश के फॉर्च्यूनर कार को जब्त किया गया.आरोपी लोकेश पांडेय गिरफ्तारी से बचने भाग रहा था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लोकेश पांडेय भाजयुमो से निष्कासित हुआ.भिलाई भाजयुमो में जिला महामंत्री पद पर लोकेश था.