
अनिल गुप्ता@दुर्ग. भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर भिलाई पावर हाउस स्टेशन में भी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया। आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही पुलिस के जवानों ने रेल्वे स्टेशन की चप्पे- चप्पे पर अपनी निगरानी बनाये रखी। प्लेटफार्म की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई सेंध न लग सके इसके लिए हथियारबंद जवान हर तरफ चहल कदमी करते दिखाई दिये। और रेल्वे स्टेशन में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर अपनी पैनी निगाहों को जमाये रखा।
सेना में भर्ती अग्निपथ स्कीम को लेकर देश भर में जारी विरोध प्रदर्शन और भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर भिलाई पावर हाउस रेल्वे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। जीआरपी थाना के टीआई राजकुमार बोरझा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुये बताया है, की। वर्तमान स्तिथि को ध्यान में रखते हुये कोई भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जीआरपी के द्वारा तगड़ा इंतजाम किया है।