कार्यवाही के नाम पर अपनी जेब भरने में जुटी यातायात पुलिस…

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. यातायात के नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही तो हो रही है।
मगर जो वाहन चालक सही है ।उनके ऊपर भी अवैध रूप से पैसों की वसूली करने का मामला सामने आया
दरअसल कोयले से भरी ट्रक लेकर वाहन चालक बुद्धिमान साहू निवासी मध्य प्रदेश जो कि ,कोयला लोड करके राउलकेला उड़ीसा जा रहा था. जिसे गांधी चौक पर रोक लिया गया ट्रैफिक पुलिस के द्वारा और उसे ढाई हजार रुपए की मांग की गई छोड़ने के एवज पर।
उसका कुसूर बता दिया गया की नो एंट्री है जबकि सुबह 7:00 बजे थे और पीली बत्ती जली हुई थी । नहीं मानने पर 500 रुपए देकर वाहन चालक बड़ी मुश्किल से उनके चंगुल से निकला जब हमारी नजर उस पर पड़ी तब हमने पूछा तो अपना यह कहानी बताया हम आपको बता दें कि इन दिनों पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं उप पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर सघन वाहनों की जांच चल रही है जिससे रिंग रोड में यदा-कदा खड़े वाहनों पर चालानी की कार्यवाही की जा रही है , मगर कार्यवाही के आड़ में कुछ कर्मचारी अपने जेब भरने पर लगे हुए हैं।