छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खत्म कर ली अपनी जिंदगी

बलौदाबाजार. प्यार का परवान कुछ इस तरह चढ़ा की एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम साबर का है. जहां प्रेमी जोड़ी ने पेड़ पर फांसी लागकर खुदकुशी कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम साबर निवासी घनश्याम वर्मा उर्फ लाला उम्र 20 वर्ष और माया यादव उम्र 17 साल साबर ने आज रात के समय गांव से 1 किलोमीटर दूर बहरा खार के खेत मे लगे बबुल के पेड़ पर रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है।
इस घटना से दोनो परिवारो में दुःख का माहौल है। बताया जा रहा है की दोनो प्रेमी युगल कई महीनों से एक दूसरे के सम्पर्क में थे, लेकिन आज अचानक उनका आत्महत्या करने से लोग हैरान है। वही परिजनों ने कसडोल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, सूचना के बाद मौके में पुलिस मौजूद होकर घटना की जांच कर रही हैं.