छत्तीसगढ़सुकमा

ASI की सड़क हादसे में मौत, नेशनल हाईवे 30 में अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, बेटी और आरक्षक गंभीर रूप से घायल

सुकमा. जिले के चिंतागुफा थाना में पदस्थ ASI ओम प्रकाश नरेटी अपने निजी काम से सुकमा से रायपुर के लिए बुधवार की रात निकले थे। इस बीच केशकाल के सिंगनपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 30 में रात करीब 1:30 बजे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि, चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है।

हादसे में ASI की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी और आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। आरक्षक के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। रात में इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया।

Related Articles

Back to top button