
पेंड्रा. यात्रियों से भरा तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गया. राहगीरों ने तत्काल घटना की जानकारी 112 के साथ संजीवनी एक्सप्रेस को दी. जिसके बाद 112 और संजीवनी एक्सप्रेस ग्रामीणों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को निकालकर गौरेला के जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा. ऑटो सवार सभी 7 लोगों का इलाज जारी है. 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स भेजा गया है.
ऑटो सवार सभी लोग एक ही परिवार के है. बिलासपुर के देवरीखुर्द के रहने वाले सोनी परिवार है और ये सभी एक ऑटो में सवार होकर सुबह भंनवारटक के मरहीमाता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे.