देश - विदेश

एक जूनून ऐसा भी… गॉव में रोजाना 8 किलोमीटर की दौड़ लगाकर दिनेश ने जीत लिया गोल्ड, पढ़िए दिनेश के संघर्ष की पूरी कहानी

रवि तिवारी@देवभोग. कहते है कि यदि व्यक्ति में कुछ कर गुरजने का जूनून हो तो उसके लिए हर रास्ते आसान हो जाते है.. उसके लिए हर मंजिल आसान हो जाती है.. जी हाँ ऐसी जूनून भरी कहानी है देवभोग ब्लॉक के घोघर गॉव के रहने वाले दिनेश यदु की | दिनेश ने आज से पांच साल पहले देखे गए गोल्ड जितने के सपने को अपने कड़ी मेहनत के बदौलत पूरा कर लिया… दिनेश ने उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किये गए छठवें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 100 मीटर के दौड़ को 10.25 सेकंड में पूरा कर पहला स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड जीतकर जिले के साथ ही ब्लॉक और अपने गॉव का नाम रोशन कर दिया | आज दिनेश के इस सफलता से ब्लॉक के लोग भी बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे है | सोसल मिडिया पर दिनेश को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं दिनेश के बड़े भाई तिरन यदु और दिनेश के सहपाठी घनश्याम सोनवानी ने कहा कि दिनेश के कड़ी मेहनत का इनाम उसे मिला है.

घनश्याम के मुताबिक दिनेश ने पूरी ईमानदारी के साथ पांच साल तक गॉव में हर रोज 8 किलोमीटर का दौड़ लगाकर जीतोड़ मेहनत किया था, इसी का परिणाम है कि दिनेश आज गोल्ड जीते. वहीं दिनेश के बड़े भाई तिरन यदु के मुताबिक दिनेश पिछले पांच साल से हर रोज 8 किलोमीटर का दौड़ लगाता था, आज उसी के बदौलत ही उसने वह मुकाम हासिल किया है | वहीं गोल्ड जितने वाले दिनेश दूरभाष से चर्चा करने पर कहते है कि ओलिंपिक खेलकर वहाँ गोल्ड जितना और देश और प्रदेश का नाम रोशन करना उनका सपना है, इसके लिए उनका संघर्ष लगातार जारी है. दिनेश ने कहा कि अभी उन्हें दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने जाना है, फिलहाल अभी वे उसकी तैयारी में लगे हैं.

शासन स्तर से कोच की व्यवस्था किया जाये

दिनेश के बड़े भाई तिरन यदु ने कहा कि अब तक दिनेश ने अपने मेहनत के दम पर बिना किसी कोच के इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. वहीं जैसे-जैसे वह बड़े स्तर पर जा रहा है, उसे मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे में हमारा पूरा परिवार सीएम भूपेश बघेल से मांग करता हैं कि दिनेश के लिए एक प्रशिक्षित कोच कि व्यवस्था शासन स्तर से किया जाये, ताकि दिनेश प्रसिष्ट कोच के मार्गदर्शन में बड़े आयोजन के लिए खुद को तैयार कर सके….

Related Articles

Back to top button