छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh: जिले की सड़कों को सुधारने की मांग, युवा आए सामने कहा- कांग्रेस विधायकों से नहीं हो तो हम आयेंगे सामने

नितिन@रायगढ़। प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक जिला बीते एक दशक से अपने सड़कों की बदहाली और बेशुमार सड़क हादसों को लेकर सुर्खियों में रहा है। इसे लेकर अब लोग न केवल जिला प्रशासन बल्कि पांचों जन प्रतिनिधियों से सवाल पूछने लगे हैं।

इस क्रम में कुछ युवा सामने आए और उन्होंने कलेक्टर रायगढ़ को लिखित ज्ञापन देते हुए उनसे जल्दी ही जिले की सड़कों के हालात सुधारे जाने की मांग की है।

निर्माण का स्तर हद से ज्यादा घटिया

ज्ञापन देने आए युवाओं में से एक युवा छात्र नेता शशांक पांडे का कहना है कि वर्तमान में रायगढ़ जिले के पांचों विधानसभाओं से पांच कांग्रेसी विधायक है और उनमें से एक खरसिया विधायक राज्य की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री है। इसके बावजूद रायगढ़ जिले की सड़के बदहाली के चरम से गुजर रही हैं। कुछ सड़कों में काम हो भी रहा है तो न उनके निर्माण का स्तर हद से ज्यादा घटिया है। बल्कि काफी धीमी गति से निर्माण हो रहा है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है।

खराब सड़कों की वजह से हादसे भी बढ़े

वही जिले भर में खराब सड़कों की वजह से हादसे भी बढ़े हैं। हमारी मांग है कि अविलंब जिले की सड़के सुधारी जाएं। हमें लगता है कि या तो जिले के पांचों कांग्रेसी विधायक अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर थोड़ा भी गंभीर नहीं है या जिले के प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेसी विधायकों की बात ही सुनते है। तभी जिले की सड़के बदहाल है।

Related Articles

Back to top button