छत्तीसगढ़जिले

Marwahi जिले की कहेफ अंजुम ने परिस्थितियों से संघर्ष हासिल की सफलता, छत्तीसगढ़ में हासिल किया दूसरा स्थान

बिपत सारथी@मरवाही। कहते हैं प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती और छत्तीसगढ़ के नवोदित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में घर एवं परिवार की परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए सफलता हासिल कर दिखाया यहां की रहने वाली कहेफ अंजुम ने। कहेफ अंजुम ने कक्षा दसवीं के रिजल्ट में 589 अंक के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान हासिल किया और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को गौरवान्वित किया। चार बहन और एक भाई के परिवार में सबसे बड़ी बहन आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं और गौरेला के ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा है । अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देती है।


एंकर –

Related Articles

Back to top button