रायगढ़छत्तीसगढ़

Raigarh: जिला मंत्री विलिस गुप्ता की अगुवाई में सौंपा गया ज्ञापन, फेक फेसबुक आईडी बनाने का मामला

नितिन@रायगढ़. आज भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विलिस गुप्ता, सुमित शर्मा, संयोजक शक्ति अग्रवाल द्वारा रायगढ़ कोतवाली जाकर नगर कोतवाल को एक ज्ञापन सौंपा गया और ज्ञापन में बताया गया कि भाजपा रायगढ़ के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी प्रोफाइल बनाकर कई लोग उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें गलत जानकारियां भी डाल रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है अतः ज्ञापन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने फर्जी आईडी चलाने वाले पर कार्यवाही करने की मांग की है।

ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है पर रायगढ़ में किसी अनजान व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म में भाजपा रायगढ़ के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है और पार्टी के कार्यकर्ता एवं अन्य नागरिकों को इस में जोड़ने के लिए रिक्वेस्ट भी लगातार भेजी जा रही है। इस आईडी से समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी के विषयों पर अफवाह बड़े संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं जिससे कि पार्टी की छवि लगातार धूमिल हो रही है अतः भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस फेसबुक आईडी का पूर्णता खंडन किया है और साथ ही साथ कड़ी से कड़ी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग भी की है।

नगर कोतवाल ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया है कि इसमें साइबर सेल से जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button