क्राईम
Suicide: जीवन देने वाली मां ने ही छीन ली 3 मासूमों की जिंदगी, बाद में खुद भी दी जान

बाड़मेर। जिले में एक महिला ने गुरुवार की रात अपने तीन बच्चों समेत आत्महत्या कर ली. इस सामूहिक हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. महिला ने गुरुवार की रात अपनी तीन बेटियों को पानी में फेंक दिया. इसके बाद खुद भी टांके में कूदकर जान दे दी. मामला बायतु थाना क्षेत्र के अकदड़ा गांव का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बायतु थाना क्षेत्र के अकदड़ा गांव में 28 वर्षीय जस्सी अपने पति और तीन बेटियों के साथ रहती थी. जस्सी ने अपनी 6 वर्षीय ज्योत्सना, 4 वर्षीय मोनिका, 2 वर्षीय दीक्षा मासूम बेटियों को पहले पानी में फेंक दिया. इसके बाद खुद भी टांके में कूदकर जान दे दी.प्रथम दृष्टया घरेलू कलह आत्महत्या की वजह माना जा रहा है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.