देश - विदेश
National: फ्री बिजली पर बड़ा फैसला, 1 अक्टूबर से सभी को नहीं मिलेगी सब्सिडी, जानें क्या हैं मामला

नई दिल्ली। राज्य सरकार की ओर से जहां अपनी महत्वाकांक्षी ‘दिल्ली स्टार्ट-अप नीति’ को मंजूरी दी गई है. साथ ही मुफ्त बिजली पर सब्सिडी प्राप्त करने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए भी अहम फैसला लिया है. अगर कोई उपभोक्ता बिजली पर सब्सिडी छोड़ना चाहता है तो उसको यह विकल्प दिया जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग के बाद जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने अहम फैसला लिया है कि हम दिल्ली में बिजली पर फ्री सब्सिडी देते है, हम अब लोगों को विकल्प देंगे अगर वो सब्सिडी नहीं देना चाहते है तो उनको सब्सिडी नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर से उन्हें ही बिजली मिलेगी जो लोग सब्सिडी मांगेंगे.