छत्तीसगढ़
CG: फिर एक्शन में दिखे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, इंजीनियर को किया निलंबित, सिंचाई परियोजना में मिली थी गड़बड़ी की शिकायत

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सनावल एक्गयूटिव इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। इंजीनियर पर कन्हार अंतरराजयीय सिंचाई परियोजना में लापरवाही बरतने का आरोप था। जल संसाधन विभाग के ईई उमाशंकर राम को मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया है।
आज दौरे के दौरान सिंचाई परियोजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत भूपेश बघेल को मिली थी।
मुआवजा वितरण में देरी और समय पर व्यवस्थापन ना होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए ईई को तत्काल प्रभाव ससस्पेंड करने का आदेश दिया।
