छत्तीसगढ़

CG : मुख्यमंत्री की पहल पर बोरे-बासी होटलों के मेन्यू में हुआ शामिल, स्थानीय खान-पान जुड़ा छत्तीसगढ़िया सम्मान से, रायपुर के होटलों में विदेशी मेहमानों ने चखा बोरे-बासी का स्वाद

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर लोगों से बोरे-बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान करने की अपील की थी। जिसका छत्तीसगढ़ होटल एसोसिएशन की ओर से स्वागत करते हुए अपने होटलों में ‘बोरे-बासी’ की व्यवस्था की गई। साथ ही कई होटलों में ‘बोरे बासी’ को अपने मेन्यू में शामिल कर लिया है।   

एसोसिएशन के अध्यक्ष तरनजीत सिंह होरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस पहल की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ‘बोरे-बासी’ के सेवन को प्रोत्साहित करने पर आभार जताते हुए कहा कि “स्थानीय खान-पान को छत्तीसगढ़िया सम्मान के साथ जोड़कर आपने हमारी संस्कृति, विरासत और परंपरा को संजोने का अद्भुत कार्य किया है।

राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित ‘सामूहिक बोरे बासी भोज’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद श्रमिकों का भी सम्मान किया। इसके साथ ही होटल सायाजी और ग्रैंड इम्पेरिया ने अपने विदेशी मेहमानों को छत्तीसगढ़ी ‘बोरे-बासी’ का स्वाद चखाया।

Related Articles

Back to top button