Marwahi: सैकड़ों मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल, समर्थन देने पहुंचे बिलासपुर सांसद, दिया ये बयान

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के सैकड़ों मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल और धरना स्थल पर आज बिलासपुर सांसद अरुण सामने पहुंचकर उनकी मांगों के समर्थन में बयान जारी किया। कांग्रेस सरकार के जन घोषणा पत्र में जो नियमितीकरण का वादा किया गया है उस वाजिब मांग को लेकर मनरेगा कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार घोषणा पत्र में इसका वादा करते हुए अब मांगों को पूरा नहीं कर रही है, जो कि वादाखिलाफी है। वहीं छत्तीसगढ़ के कई ट्रेनों के कैंसिल होने पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार जन सुविधाओं के लिए दृढ़ संकल्पित है और जल्द ही सभी ट्रेनें चालू होंगी।
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के रहने वाले बयान पर कहा कि संवैधानिक व्यवस्था में इस प्रकार की बातें उचित नहीं है वह अपनी मान रख सकते हैं हम रेल अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं जल्दी इसका समाधान हो जाएगा।