Korba: प्रेमी के शादी वाले दिन युवती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- भैया उसे बोलना मेरे मरने के बाद मेरी लाश देखने जरूर आए

कोरबा। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामसागर पारा में, यहां रहने वाली प्रीति मंहत (27) फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार सुबह उसके परिजनों ने कमरे में पंखे में फंदे पर लटकी हुई उसकी लाश मिली थी। बताया जा रहा है कि युवती ने शुक्रवार सुबह ही सुसाइड किया था। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। युवती एलआईसी एजेंट के रूप में काम करती थी। बताया जा रहा है कि प्रेमी के शादी वाले दिन युवती ने यह कदम उठाया।
खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा गया था। इसके बाद पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। यह सुसाइड नोट प्रीति ने अपने भाई के नाम लिखा है… उसने उसमे लिखा कि भैया ये मेरी आखिरी इच्छा है कि उसको ये जरूर बताना कि मैं उससे कितना प्यार करती थी। उससे यह भी कहना कि मेरे मरने के बाद मेरी लाश देखने जरूर आए।