Suicide: ‘मैं जा रहा हूं…किसी नौकरी वाले से कर लेना दूसरी शादी….पत्नी को मैसेज भेजकर युवक ने की खुदकुशी

भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने पारिवारिक विवाद में यह कदम उठाया है
मृतक ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी को वॉट्सएप पर मैसेज किया था. मृतक ने इस मैसेज में लिखा, ‘मैं जा रहा हूं. तुम अच्छे से रहना. किसी नौकरी वाले व्यक्ति से दूसरी शादी कर लेना.’ सूचना के बाद मौके पर पहुंचा पुलिस ने घटना की जांच की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक हरदा में छिंदवाड़ा निवासी सतीश बिझाड़े (35) की शादी टिमरनी समोता तिलवारी से जून 2020 में हुई थी. पत्नी समोता वन विभाग में वनरक्षक के पद पर तैनात है. सतीश B.Tech करने के बाद बेरोजगार था. शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा था. विवाद यहां तक बढ़ गया कि दोनों ने तलाक के लिए आवेदन दे दिया था. 15 अप्रैल को समोता अपनी ड्यूटी पर रहटगांव गई थी. पति हरदा में स्थित मकान में था.
महिला शनिवार को मायके आलमपुर में रुक गई थी. शनिवार रात में करीब 1 बजे युवक ने समोता को कुछ मैसेज भेजे, जो उसने रविवार सुबह पढ़े. इसके बाद उसने रिप्लाय किया और कॉल किया, लेकिन रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद वह हरदा पहुंची, तो घर का दरवाजा नहीं खुला. उसने डायल 100 को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुलिस के अनुसार, सतीश ने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है. बताया जा रहा है कि उसने देर रात आत्महत्या की है.