Video: हेडमास्टर ने छात्रा से की छेड़खानी, सफाई के बहाने ऑफिस में बुलाया, अब पहुंचा जेल के सलाखों के पीछे

अंकित सोनी@सूरजपुर। गुरु और शिष्य का रिश्ता समाज में एक पवित्र रिश्ता माना जाता है, लेकिन कुछ कलयुगी शिक्षिकों ने इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार करके रख दिया है। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले में सामने आया है. जहां प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर ने अपने स्कूल में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा को आफिस में सफाई के बहाने बुलाकर छेड़खानी की. घटना के बाद डरी सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों द्वारा थाने पहुंचकर कलयुगी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
वहीं चेन्द्रा थाने में भी कुछ माह पहले एक प्रचार्य ने स्कूल की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी, लेकिन पुलिस आज तक उस शिक्षक को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. बहरहाल इस तरह के शिक्षक जहां समाज के लिए खतरा है वहीं नाबालिगों के साथ आये दिन हो रहे ऐसे अपराधों में समय पर आरोपी की गिरफ्तारी ना हो पाने से इनके हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं ।