Durg में महिला नें की ख़ुदकुशी, पति पर लगाया ये गंभीर आरोप

भिलाई। जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया हैं. जिसमें पति के द्वारा प्रताड़ित करने की जानकारी पुलिस को मिली हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को सूचना मिली कि शिवजी नगर खुर्सीपार में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां रहने वाली महिला रत्ना निषाद का शव उसके ही घर में फंदे से लटका मिला. इसके बाद शव को नीचे उतारा गया. मृतका का पति पेशे से ड्राइवर है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद
कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसमें रत्ना ने अपने पति गजाधर निषाद पर आरोप लगाया है कि ‘मेरा पति मेरे साथ जानवरों की तरफ व्यवहार करता है. शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. पति की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर रही हूं. मामले में पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है’.