Bee attack: जंगल महुआ बीनने गई थी वृद्धा, मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग महिला एवं उसके 5 साल नाती की मौत
महासमुंद। जिले पिथौरा थानांतर्गत ग्राम गिरना में मधुमक्खियों के हमले से एक वृद्धा एवं उसके 5 वर्षीय नाती की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वृद्धा अपने नाती के साथ जंगल महुआ बीनने के लिए गई थी. इसी दौरान मधुमक्खियों ने आसपास काम कर रहे लोगों को पर टूट पड़ी. इस घटना में बच्चे की मौत हो गई। जबकि वृद्धा की अस्पताल में मौत हुई।
जानकारी के मुताबिक मूलतः ओडिशा के अमोदी निवासी जहुरमती बाई ग्राम छिंदोली निवासी अपने नाती साहिल के साथ गिरना के जंगल में महुआ बीनने गुरुवार सुबह से गई थीं . इसी बीच समीप के एक पेड़ में मधुमक्खी का बड़ा छत्ता था, जिसे एक बाज ने चोंच मार दी. इस हरकत से मधुमक्खियां अपना छत्ता छोड़कर आसपास काम कर रहे लोगों अटैक कर दिया.
Ranbir-Allia Marriage: रणबीर की हुई आलिया, इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें
मधुमक्खियों के हमले से पांच वर्षीय साहिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि वृद्धा जहुरमती को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा लाया गया। स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के पूर्व ही जहुरमती की भी मौत हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारा अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के शरीर के अनेक हिस्सों में मधुमक्खी के जहरीले कांटे घुसे थे. बहरहाल, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.