छत्तीसगढ़
Chhattisgarh में बिजली हुई महंगी, जानिए नई दरें

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बिजली नियामक आयाेग ने आज जाे नई दरें लागू की है, घरेलु उपभोक्ताओं पर महज 10 और उद्याेगाें पर 15 पैसे प्रति यूनिट पर कीमत बढ़ाई है। यह पहले से ही तय था कि कीमत में ज्यादा इजाफा नहीं हाेगा। नया टैरिफ एक अप्रैल से ही लागू माना जाएगा।
नियामक आयाेग के मुताबिक बिजली कंपनीज ने एक हजार 4 करोड़ के घाटे का प्रस्ताव आयोग के सामने रखा था। लेकिन आयाेग ने इसकाे 386 करोड़ का माना और इसी के मुताबिक दरें बढ़ाने की मंजूरी दी गई। यही वजह है कि कीमत में कम इजाफा हुआ है।