जांजगीर-चांपा

Janjgir: कंटेनर ने शिक्षक को लिया चपेट में, मौके पर मौत, वाहन का चालक मौके से फरार

हुमेश जायसवाल@जांजगीर चाम्पा। जिले के सक्ति क्षेत्र के निर्माणाधीन सकरेली ओवर ब्रिज के पास सक्ती निवासी शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. भारी वाहन कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बाराद्वार के शिक्षक धर्मेंद्र त्रिपाठी व्याख्याता शिक्षक के पद पर पदस्थ है

प्रतिदिन सड़के हो रही है खुन से लाल

दरअसल आपको बता दें की सक्ति की ओर से आ रहे शिक्षक धर्मेंद्र त्रिपाठी जैसे ही एनएच 49 से सकरेली की ओर जा रहे थे. वैसे ही सकरेली के पास निर्माण हो रहे ओवरब्रिज से लगभग 100 मीटर दूर पर व्याख्याता शिक्षक धर्मेंद्र त्रिपाठी को भारी वाहन कंटेनर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया. जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर वाहन के चालक मौके से फरार हो गया है बाराद्वार पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button