देश - विदेश

ISRO साइंटिस्ट की पत्नी ने रची 25 लाख की लूट की साजिश, घरेलू कारणों के चलते वारदात का बनाया था प्लान

हरदोई। जूनियर साइंटिस्ट के घर 25 लाख रुपए की लूट की साजिश जूनियर साइंटिस्ट की पत्नी ने ही रची थी. इस मामले की जांच के बाद जूनियर साइंटिस्ट की पत्नी और साली व एक अन्य महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जेवरात और नकदी भी बरामद कर ली है. पुलिस फिलहाल जूनियर साइंटिस्ट की पत्नी से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक , पुलिस ने जिन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, उनमें जूनियर साइंटिस्ट शशांक शुक्ला की पत्नी मुस्कान, साली तनु दीक्षित और एक अमिता गुप्ता नाम की महिला है. तनु और अमिता कोतवाली शहर के सीतापुर रोड की रहने वाली हैं. इनको पुलिस ने इसरो के जूनियर साइंटिस्ट शशांक के घर में 29 मार्च को हुए 25 लाख रुपए की नकदी और जेवर की लूट के मामले में आरोपी बनाया गया है. जूनियर साइंटिस्ट शशांक शुक्ला की मां कांति देवी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके घर पर 3 नकाबपोश लुटेरों ने घुसकर मारपीट की और जेवरात व नकदी लूट ली.

तमाम सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर के जरिए पुलिस को जूनियर साइंटिस्ट के परिवार के किसी करीबी व्यक्ति के ही इस घटना में शामिल होने के संकेत मिले. पुलिस को मुस्कान की बहन तनु और उसकी दोस्त अमिता की कुछ गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं.

पुलिस ने तनु और ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अमिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया. दोनों की निशानदेही पर लूट में गए सोने चांदी के जेवर और नकदी बरामद कर कर ली गई. दोनों ने बताया कि मुस्कान ने अपने जेवर बहन तनु और उसके कथित पुरुष मित्र को काफी समय पहले दे दिए थे. तनु और उसका पुरुष मित्र उन जेवरों को वापस नहीं कर पाए.

‘बहन तनु और अमिता के साथ मिलकर बनाया प्लान’

मुस्कान के देवर और ननद की शादी होनी थी, जिसमें मुस्कान को अपने जेवर पहनने पड़ते, लेकिन उसके पास जेवर नहीं थे. इसलिए उसने अपनी बहन तनु और अपनी महिला दोस्त अमिता के साथ लूट का प्लान बनाया. जिसके तहत उसने अपनी सास और ननद के जेवर पहले ही अपनी महिला दोस्त अमिता को दे दिए. इसके बाद खुद को घायल करके लूट की कहानी बना डाली. जूनियर साइंटिस्ट की पत्नी मुस्कान से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को इस मामले में मुस्कान की बहन तनु के क​थित प्रेमी की तलाश है, जिसकी वजह से मुस्कान और उसकी बहन ने इस वारदात को अंजाम दिया.

Related Articles

Back to top button